केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की नयी परीक्षा तिथि | New Exam Date Announced by CBSE for CTET 2020 Exam
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की नयी परीक्षा तिथि | New Exam Date Announced by CBSE for CTET 2020 Exam
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 14वीं बार जो पूरे देश के 112 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर दिनाँक 05-07-2020 दिन रविवार को आयोजित होने वाला था जिसे कोविड महामारी के चलते कुछ प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया था,
किन्तु अब उक्त परीक्षा 31 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। 2021 (रविवार)। सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए, CTET 2020 परीक्षा अब 135 शहरों में आयोजित होगी।
इस नई परीक्षा में जिन शहरों को बढ़ाया गया है वो हैं लखीमपुर, प्रतापगढ़, नागांव, सहरसा, बेगूसराय, गोपालगंज, रोहतास, सारण, भिलाई / दुर्ग, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, पूर्णिया, सीतापुर और उधम सिंह नगर इत्यादि । इन सभी शहरों की एक सूची CTET की ऑफिशल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर मिल जायेगी।
COVID-19 के चलते बहुत सारे अभ्यर्थियों ने अपना परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन किया है। ऐसे आवेदन CBSE को बड़ी संख्या में प्राप्त हुए हैं। और सीबीएसई ने अभ्यर्थियों को होने वाली कठिनाई को ध्यान में रखते हुए, अभ्यर्थियों को शहर के विकल्प को बदलने के लिए एक बार मौका देने का निर्णय किया है। अब जो अभ्यर्थी अपना परीक्षा केंद्र को बदलना चाहते हैं, वे 07 नवंबर 2020 से 16 नवंबर 2020 तक रात 12 बजे से पहले तक ऑन-लाइन सुधार कर सकते हैं। CBSE की पूरी कोशिश रहेगी की सभी अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चुने हुए शहरों में ही समायोजित कर दिया जाए। किन्तु यदि किसी कारन ऐसा संभव न हो सके तो सीबीएसई अभ्यर्थियों को चुने गए चार शहरों के अलावा भी कोई भी शहर आवंटित कर सकता है।
सभी आवेदित अभ्यर्थी और अधिक जानकारी के लिए CTET की ऑफिशल वेबसाइट WWW.CTET.NIC.IN पर विजिट करें।
![केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की नयी परीक्षा तिथि | New Exam Date Announced by CBSE for CTET 2020 Exam](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhdKRmQoRgqtSwscBwoAQySz5VAB4xQJvavSbKV0MGDih2Fk2K38Ed0PwxEt4iuEZwxtJUaiL5mwPKdlYKvVx1gDizHK_UBcEVu4LJSq2geubOmzPqn3WanaJbrsSFP92rsb8mk1cC6M10h/s72-c/CTET+2020.png)
No comments: